जामताडा़ःसाहेबगंज जाने के क्रम में आज जामताडा़ पहुँचें AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के द्वारा जामताडा़ एसपी दीपक सिन्हा को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया.इस अवसर पर ऐसोसिऐशन के बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और झारखंड प्रदेश सचिव आशुतोष चौधरी ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया.मौके पर ऐसोसिएशन के कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल,सचिव मिथिलेश तिवारी,सरायकेला ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय महतो,महासचिव सुमन मोदक,उपाध्यक्ष उमाकांत कर सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.
एसपी दीपक सिन्हा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है और उनकी सुरक्षा हम सभी के साथ-साथ समाज की भी जिम्मेदारी है.उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य और मजबूत समाज के लिए पुलिस और पत्रकार का सामंजस्य जरुरी है क्योंकि दोनों ही समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं.