गिरिडीह
बिरनी प्रखंड के की एक लाचार विधवा के लिए राशन कार्ड बनाने सहित कुछ अन्य कार्यों को लेकर जिला आपूर्ति कार्यालय पहुंचे माले नेता सह जिप सदस्य कैलाश यादव के साथ डीएसओ ने आज बदतमीजी की। इसके विरोध में जिप सदस्य अपने लोगों के साथ कुछ देर के लिए वहीं धरने पर बैठ गए।
इसकी सूचना मिलते ही माले नेता राजेश कुमार यादव एवं अशोक पासवान भी वहां पहुंचे और सारी वास्तुस्थिति की जानकारी लेने के बाद डीएसओ के खिलाफ आक्रोशित होकर नारेबाजी की। इसके बाद धरना समाप्त कर जिप सदस्य ने उपायुक्त को एक लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
बाद में माले नेता ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी का यह रवैया बेहद ही आपत्तिजनक है। जिला आपूर्ति का कार्यालय घूसखोरी का अड्डा बना हुआ है। लोगों को राशन संबंधी कार्यों के लिए भारी परेशानी हो रही है। मोटी रकम लेकर पीडीएस दुकान का लाइसेंस दिया जा रहा है। ऐसे में जनता का काम लेकर जाने वाले प्रतिनिधियों के साथ ऐसा रवैया कहीं से भी बर्दाश्त के लायक नहीं है।
कहा कि, यदि दोषी पदाधिकारी पर जांच और कार्रवाई नहीं हुई तो भाकपा माले के साथ – साथ पंचायतों के प्रतिनिधि भी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
इधर जिप सदस्य ने उपायुक्त को लिखे अपने आवेदन में कहा कि, वे अपने क्षेत्र की एक लाचार विधवा का राशन कार्ड बनाने की जानकारी को लेकर डीएसओ कार्यालय गए थे। वहां के 1 – 2 कर्मियों से बात करने पर जब सीधे तरीके से जवाब नहीं मिला तो वे डीएसओ से मिलने उनके चेंबर में गए। वहां कुछ बातचीत भी हुई जिसके बाद मैंने उनसे यह कहकर मोबाइल नंबर मांगा कि हम लोग दूर ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं, आप अपना नंबर दें, जरूरी होने पर बात करेंगे। लेकिन मोबाइल का नंबर मांगते ही डीएसओ भड़क गए और मोबाइल नंबर देने से साफ तौर पर मना करते हुए वहां मौजूद गार्ड्स को बुलाकर जबरन कार्यालय से बाहर करवाने लगे। इसी दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की कर देख लेने की भी धमकी दी गई।
मौके पर फुलेंद्र कुमार राय, हिरामन रविदास, प्रकाश पंडित, शंकर राणा, राजकुमार ठाकुर, अजय शर्मा, शंकर पासवान, मोसेमत मुंदिका, मोसेमत गुड़िया समेत अन्य मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट