Sat. Jul 27th, 2024

दबोचे गए 10 साइबर अपराधी, महिला चिकित्सक बनकर करते थे ठगी

प्रेसवार्ता में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

गिरिडीह

खुद को डॉक्टर बताकर आंगनबाड़ी सेविका तथा नवजात शिशुओं के अभिभावकों को झांसा देकर ठगी करने वाले नटवरलालों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को प्रशिक्षु आईपीएस हरीश बीन जमा ने पुराने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।

इस बाबत इन्होंने बताया कि हरियाणा से वरीय पदाधिकारियों द्वारा फ़्रॉड किये जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले पचम्बा थाना क्षेत्र के खुट्टा तेलोडीह से मो जावेद को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसके द्वारा उगले गए राज पर बेंगाबाद व जमुई से कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि पकड़े गए 10 आरोपियों में 2 जुबनाइल है। जो लेडीज डॉक्टर की आवाज में लोगों से बात कर उनकी डिटेल्स हासिल करते थे, फिर खातों से रुपये उड़ाते थे।

इस मामले में पुलिस ने जिन शातिरों को गिरफ्तार किया है। उनमें मो जावेद, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा का उज्ज्वल कुमार साव, नईयाडावर का भरत मंडल, लक्ष्मण कुमार मंडल, बिहार के जमुई स्थित चकाई का सरयू कुमार मंडल, हुबलाल मंडल, लूटन मंडल, विकास कुमार मंडल व 2 जुबनाइल शामिल है।

पुलिस ने इन शातिरों के पास से 16 मोबाइल सेट, 31 सिम, 9 एटीएम/पासबुक व 3 लाख 79 हजार 5 सौ रुपये नगद बरामद किए हैं।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post