Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

कब तक घाटशिला पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन इसकी तिथि फिलहाल तय नहीं

कोरोना वैक्सीन आने के पूर्व तैयारियों में जुटे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी।

घाटशिला:-कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीन कब तक घाटशिला पहुंचेगी, इसकी तिथि तय नहीं है, लेकिन तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। टीका कहां लगेगा, क्या इंतजाम होंगे? क्या कमी है, इसे लेकर पूरी कार्य योजना बना ली गई है। बस केवल वैक्सीन आने का इंतजार है। वैक्सीन के लिए हर प्वाइंट पर तीन कमरे सुरक्षित किए गए हैं। पहले प्रतीक्षालय होगा, जिसमें वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचा व्यक्ति बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेगा। दूसरे कमरे में टीका लगेगा। इसके बाद तीसरे कमरे में संबंधित व्यक्ति को 30 मिनट के लिए बैठाया जाएगा, ताकि टीकाकरण के बाद अगर उसे कोई समस्या आती है तो उस पर नजर रखी जा सके। वहीं, टीकाकरण के बाद कोई दिक्कत नहीं आती है तो संबंधित व्यक्ति को घर जाने की इजाजत दी जाएगी। वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन को लेकर भी इंतजाम किए गए हैं।

वैक्सीन आने के पूर्व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को किया जा चुका है तैयार

वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को हर परिस्थितियों ने निपटने के लिए तैयार किया जा चुका है । जिसके लिए स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बताया जा चुका है कि कैसे टीका लगेगा, क्या सावधानी रखनी है। टीकाकरण के बाद क्या स्थिति होगी और इससे कैसे निपटा जा सकता है। टीकाकरण के दौरान डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे, ताकि किसी को समस्या आती है तो तत्काल उसे इलाज दिया जा सके। पहले चरण में सिर्फ स्वास्थ्य कर्मचारी को ही वैक्सीन लगेगी। भंडारण स्थल पर भी पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। सभी ब्लॉक में वैक्सीन को सुरक्षित रखने के इंतजाम हैं। स्वास्थ्य कर्मचारी पहले एक-दूसरे काे टीका लगाएंगे, इसके बाद शेष बचे लोगों को टीका लगेगा।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post