Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

दो वर्षों से नहीं मिला है छात्राओं के छात्रवृति का पैसा

विधायक रामदास सोरेन के समक्ष अपनी समस्या सुनाती महिला कालेज की छात्राएं

घाटशिला::- बलदेव दास संतलाल नंदलाल महिला कॉलेज के फार्म फिल के राशि जमा नहीं कर पाने से परेशान छात्राएं रामदास सोरेन से सोमवार को मिल कर अपनी समस्या को सुनाई। छात्राओ ने विधायक से कहा कि पूरे लॉकडाउन में कॉलेज का कक्षाएं नहीं चलने के बावजूद भी कॉलेज प्रबंधन पूरे साल भर का ट्यूशन फीस एकमुश्त जमा करने का दवाब सभी छात्राओं के ऊपर में दे रहा है। जबकि कॉलेज में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों से आती है ।

विधायक ने कालेज प्रबंधन से कि बात

विधायक रामदास सोरेन ने छात्राओं की समस्याओं को सुनने के बाद दूरभाष पर कॉलेज प्रबंधन से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए उसी क्रम में यह भी पता चला कि कॉलेज के सभी छात्राओं को 2 साल का छात्रवृत्ति भी नहीं कालेज की ओर से दिया गया है यह सुनकर विधायक आग बबूला हो उठे ।

जिला कल्याण पदाधिकारी से भी की बात

छात्राओ के छात्रवृत्ति को लेकर विधायक ने जिला कल्याण पदाधिकारी से भी दूरभाष पर बात किया तो पता चला कि कालेज प्रबंधन की ओर से छात्रवृत्ति का रुपया भी निर्गत हो चुका है उसके बाद भी छात्राओं को छात्रवृत्ति का पैसा नहीं मिला है । इस पर विधायक ने छात्राओं को विधायक ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द छात्राओं का बैंक अकाउंट में छात्रवृति की राशि आ जाएगा।

विधायक से मिलने वाली छात्राओं में मुख्य रूप से मालती हांसदा, पोरायनी बास्के, दांगी हांसदा, नीलमणि हांसदा, जोशना हेंब्रम, गीता टूडू समेत कई छात्राएं शामिल थी । मौके पर झामुमो के जिला संगठन सचिव जगदीश भगत, जिला उपाध्यक्ष काजोल डॉन ,विकास मजूमदार, सुकलाल हांसदा, अंपा हेंब्रम, सुनाराम सोरेन, मोहम्मद फारुख सिद्दीकी , आदि उपस्थित थे।

 

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post