घाटशिला:-दामाेदर घाटी निगम (डीवीसी) एवं झारखंड वितरण निगम लिमिटेड के बीच खींचतान होने के कारण अनुमंडल के बिजली उपभाेक्ताओं काे परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है । खींचतान के कारण दिनोंदिन बिजली कटौती की अवधि भी बढ़ती जा रही है। पहले जहां चार घंटे कटौती हो रही थी, अब उसे बढ़ाकर छह से सात घंटे कर दिया गया है। इधर, पूरे मामले को लेकर संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि पूरी तरह मौन हैं। इससे लोगों का रोष बढ़ता जा रहा है। सुबह-शाम एवं देररात में भी बिजली कटौती की जा रही है। प्रतिदिन डीवीसी की ओर से करीब छह घंटे से अधिक बिजली की कटाैती की जा रही है। बिजली कटाैती की मार इस ठंड में सबसे ज्यादा आम लाेगाें काे भुगतनी पड़ रही है। एक ताे बिजली कटाैती काे लेकर काेई समय तय नहीं है। दूसरी ओर बिना सूचना के बिजली कटाैती से उपभाेक्ताओं काे भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी हाे कि डीवीसी अपने उत्पादित बिजली काे झारखंड के सात जिलों में आपूर्ति करती है। उन सात जिलाें में पूर्वी सिंहभूम भी एक है। बिजली के बदले झारखंड वितरण निगम डीवीसी काे पैसे देती है। समय पर भुगतान नहीं किए जाने से डीवीसी की ओर से झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड काे आपूर्ति की जाने वाली बिजली में कटाैती कर दी गई है। अमूमन पिक आवर में ज्यादातर बिजली की कटाैती की जा रही है। वहीं, रात 9 बजे के आसपास जब लाेग खाना खाने व साेने की तैयारी करते हैं उसी वक्त भी क्षेत्रों में बिजली काट दी जा रही है। यह सिलसिला पिछले कई दिनाें से जारी है। जिससे बिजली उपभोक्ताओं में काफी दोष देखने को मिल रहा है।
घाटशिला कमलेश सिंह