घर नहीं ले जाने से नाराज बैंक कर्मचारी की प्रेमिका ने फूलडुंगरी हाइवे पर किया हंगामा

0
472

घाटशिला:घर नहीं ले जाने पर बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के कर्मचारी से नाराज प्रेमिका ने फूलडुंगरी के निकट एन एच18 पर जमकर हंगामा किया। हंगामा होते देख वहां भीड़ जुट गई। लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। दरअसल घाटशिला के लालडीह निवासी बीओआई का कर्मचारी एक साल पूर्व मुसाबनी केे पारुलिया निवासी एक युवती से कोर्ट मैरेज कर अपने साथ चतरा जिला के इटखोरी में रख रहा था। उन दोनों की सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार अब तक शादी नहीं हुई है। इधर, युवक के परिजन इस कोर्ट मैरेज से नाराज थे।

कोर्ट मैरेज के बाद युवती को इटखोरी में रखा था

परिजन युवक पर युवती को छोड़ देने का लगातार दबाव बना रहे थे। इधर, युवती की तबीयत बिगड़ने के बाद वह इटखोरी से जमशेदपुर अपनी दीदी के घर आ गई। एक दिन पूर्व युवक इटखोरी से यहां आया था। उसके बाद उसने अपनी प्रेमिका को लेे जाने से इनकार कर दिया। इससे नाराज प्रेमिका ने फूलडुंगरी एन एच 18 पर खड़ी होकर हंगामा मचाने लगी। ऐसा करता देख उसका प्रेमी वहां से फरार हो गया। उसके बाद युवती को समझा बुझाकर स्थानीय लोग उसे फूलडुंगरी मैक्सी टैक्सी स्टैंड ले आए। जहां झामुमो के पूर्व नेता सुनील मुर्मू ने दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया। मामला विचाराधीन देखते हुए थाने में शिकायत नहीं की गई है।

घाटशिला कमलेश सिंह