घाटशिला:-जिला पार्षद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार एवं पूर्व जिला पार्षद सदस्य राजू कर्मकार ने शनिवार को संयुक्त रूप से गोपालपुर पंचायत के नालापर में ग्रामीणो की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए पूर्व एवं वर्तमान जिला पार्षद सदस्य को ग्रमीणो ने बताया इस बस्ती के बहुत सारे लोग अभी भी सरकारी लाभ लाभ से वंचित है । साथ ही बहुत सारे लोगों को अभी भी विधा पेंसन ,बिनवा पेंसन, दिव्यांग पेंसन से लोग वंचित है । साथ ही पेंशन पाने वाले लोगों को 1 साल पेंसन नही मिला रहा है । एवं गरीबी रेखा के नीची गुजर बसर करने वाले लोग प्रधानमंत्री आवास से अभी भी कोसो दूर है । ग्रामीणों की सभी प्रकार के समस्याओं को सुनने के बाद पूर्व जिला पार्षद सदस्य राजू कर्मकार ने ग्रामीणों से कहा कि जल्द ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं की सूची बद कर संबंधित पदाधिकारी को सूची सोपा जाएगा । एवं ग्रामीणों की समस्याओं का निदान कराने का प्रयास किया जाएगा। पापा डे, बबलू जेना, कृष्णा महन्ती समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
घाटशिला कमलेश सिंह