जमशेदपुर-22 दिसंबर। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने शहर में बढ़ती हुई ठंड में आम लोगों को ठंड से निजात दिलवाने के लिए शहर के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग जिला प्रसाशन से की है।उन्होंने कहा कि लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहें है।और सरकार मूक दर्शक बन कर देख रही है।उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को बनें एक वर्ष हो गए है परंतु जनहित के मुद्दों पर यह सरकार लगातार असंवेदनशील रही है।चाहे कोरोना काल में महामारी के नियंत्रण का मामला हो,अथवा प्रवासी श्रमिको के नियोजन का मामला हो हर मौके पर सरकार फेल साबित हुई है।उन्होनें कहा कि जमशेदपुर जैसे विकसित शहर में भी स्थिति दयनीय है,जबकि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जमशेदपुर के है।उन्होंने साकची में हुई अगलगी की घटना पर चुटकी लेते हुए कहा कि घटना के दो दिनों के बाद स्वास्थ्य मंत्री को पीड़ितों से मिलने की फुरसत मिली।यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।उन्होंने सरकार से मांग की की अविलंब शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए,वंचितों के बीच कंबल वितरण हो एवं सभी रैन बसेरा को दुरुस्त किया जाए ताकि वंचित लोगों को ठंड निजात मिल सके।
Latest article
मंजीत गिल होंगे चेतना मार्च 2024 के चीफ कॉ-ऑर्डिनेटर
रंगरेटा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और बाबा जीवन सिंह एजुकेशन एंड वैलफेयर ट्रस्ट के झारखंड प्रभारी मंजीत गिल को 2024 में होने वाले...
टाटा स्टील द्वारा अनुमोदित एवं उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा पंजीकृत सबलीज वाली भूमि के लिए...
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने टाटा स्टील उपाध्यक्ष(कॉर्पोरेट सर्विसेज)...
सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति हाता द्वारा नया निर्माण काली मंदिर का प्राण...
पोटका के हाता स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति के द्वारा शुक्रवार 10 -11- 2023 को नए निर्माण काली...