अनूप बिरथरे समेत 4 आईपीएस को डीआईजी में प्रमोशन

0
859

राँचीःआईपीएस के 6 अधिकारियों को प्रमोशन मिलने की संभावना है,जिसमें 2008 बैच के दो अधिकारी शामिल हैं.इन सभी के प्रमोशन का प्रस्ताव केंद्र सरकार को पहले ही भेज दिया गया है.

इनमें अनूप बिरथरे,सुनील भास्कर और कन्हैया मयूर पटेल को डीआईजी में प्रोमोट किया गया है वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में कार्यरत राकेश बंसल को भी प्रमोशन देकर डीआईजी बनाया गया है.सूत्रों के अनुसार 10-15 दिनों के अंदर इन नामों में से ही कुछ डीआईजी की पोस्टिंग भी सरकार द्वारा हो सकती है.

इसके साथ ही 2008 बैच के आईपीएस राँची एस.एस.पी रह चुके अनीश गुप्ता और जमशेदपुर के वर्तमान एस.एस.पी एम.तमिलवानन को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड के तहत प्रमोशन दिया गया है.