जमशेदपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के 96वें जन्मदिन पर गोलमुरी स्थित केबुल वेलफेयर क्लब में महारक्तदान का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1998 से लेकर अब तक पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन लगातर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पार्टी में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए एकदिवसीय रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिनमें युवाओं की सरहानीय भागीदारी रही। कोरोना महामारी के दौरान भी महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिस्टुपुर स्थित ब्लड बैंक जाकर मानवीय कार्य में अपना योगदान दिया। आगामी 25 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक केबुल वेलफेयर क्लब में ब्लड बैंक एवं वोलेंट्री ब्लड डोनर असोसिएशन के सहयोग से शिविर आयोजित की जाएगी। शिविर में शामिल होने हेतु विभिन्न संस्था, युवाओं एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया एवं पत्र द्वारा आमंत्रित किया गया है। उन्होंने 25 दिसंबर को शहर के रक्तदाताओं से शिविर में दोस्तों के संग शामिल होने का आग्रह किया है।