Thu. Sep 19th, 2024

पत्रकारों के आश्रितों को यथाशीघ्र राहत पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू करें डीसी-चंपई सोरेन

एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को ट्वीट कर दिवंगत पत्रकार साथियों के आश्रित परिवार के लिए आर्थिक सहयोग हेतु अपील की थी.इस अपील में श्री भाटिया ने राज्य में विभिन्न जिलों में कोरोनाकाल में दिवंगत पत्रकार साथियों के आश्रित परिवार को सहयोग राशि सरकार की ओर से देने का निवेदन किया था.

इस ट्वीट पर कल देर रात राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने संज्ञान लेते हुए दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों के प्रति अपनी सहानुभूति जताई है.उन्होंने कहा है कि पत्रकारों की असामयिक मृत्यु से मुझे दुख हुआ है और संबंधित जिला के उपायुक्त जल्दी डाटा बनाकर आईपीआरडी को सूचित करें ताकि सरकारी प्रक्रिया के तहत पत्रकारों के आश्रितों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा सके.एसोसिएशन द्वारा इस जवाब के बाद ट्वीटर पर मंत्री का आभार जताया गया है और विभिन्न जिलों के जनसंपर्क पदाधिकारी को टैग करते हुए उनसे डाटा बनाने का अनुरोध प्रीतम भाटिया द्वारा किया गया है.

बताते चलें कि कोरोनाकाल में पलामू से वरिष्ठ पत्रकार एस.एस.रूबि, रांची के पीवी रामानुजम,अड़की से अजय कुमार,दुमका से वरुण शाह,धनबाद से संजीव सिन्हा और रवि शर्मा विभिन्न कारणों से मृत्यु हो गई थी.इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में भी पत्रकारों की मृत्यु हुई है जिनके आश्रितों को मुआवजा देने को लेकर एसोसिएशन प्रयासरत है.

Related Post