डेढ़ साल पूर्व रेल दुर्घटना में कट गया था रंजन का एक पैर
लातेहार
उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर सोमवार को चंदवा के धोबीटोला निवासी रंजन कुमार पिता दिलीप कुमार को जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से ट्राई साइकिल दी गई। उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा एवं अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप के द्वारा ट्राई साइकिल रंजन को दिया गया। ट्राई साइकिल मिलने के बाद दिव्यांग रंजन ने उपायुक्त अबु इमरान,उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा एवं अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप को साधूवाद दिया। दिव्यांग रंजन ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व रेल दुर्घटना में एक पैर कट गया था जिसकी वजह से चलने में असमर्थ थे वहीं पैसे के अभाव में ट्राई साइकिल भी नहीं ले पा रहा था। जिसके बाद उपायुक्त अबु इमरान से मिलकर अपनी व्यथा सुनायी जिस पर उपायुक्त श्री इमरान के द्वारा अविलंब ट्राई साइकिल दिलवाया गया
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट