सरायकेला-खरसवां
भारतीय जनता पार्टी जिला सरायकेला-खरसवां के जिलाध्यक्ष श्री बिजय महतो ने एक प्रेस बिज्ञप्ति जारी कर कहा कि सूबे में अफसरशाही और अराजकता चरम पर है, प्रतिदिन हेमंत सरकार की वादाखिलाफी और खोखले दावों की पोल खुलती जा रही है, पूरे राज्य की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, इसी क्रम में कोरोनावायरस महामारी से त्रस्त रोजी-रोटी को तरस रहे ग़रीब जनता से बिजली विभाग द्वारा जबरन बकाया बिल वसूला जा रहा है, श्री महतो ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार स्थानीय लोगों के हितैषी होने का ढोंग रचती है जबकि महामारी के इस दौर में एक तरफ जहां ग़रीब आम जनता आजीविका की समस्या और आर्थिक तंगी से जूझ रही है वहीं बिजली विभाग के अधिकारी मानवीय संवेदना को ताक पर रखकर जबरन बिल वसूली रहें है, भुगतान नहीं करने पर बिजली काट देने की धमकी दी जा रही है, कई लोगों की तो बिजली काटी भी जा चुकी है, चुनाव पूर्व हेमंत सरकार ने प्रदेश की जनता को सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था,जबकि उल्टे राज्य सरकार के द्वारा बिजली बिल में पच्चीस प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है, इससे सरकार के खोखले दावे जाहिर होते हैं, सिर्फ यही नहीं हेमंत सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने को हैं लेकिन उपलब्धि शून्य है, चुनाव पूर्व बड़े-बड़े दावे करने वाली महागठबंधन सरकार अब बात-बात पर महामारी का बहाना बनाकर अपने झूठे वादों पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश करती नजर आ रही है, राज्य सरकार को अपनी चुनाव पूर्व की घोषणाओं पर अमल करना चाहिए, वरना भाजपा कार्यकर्ता हेमंत सोरेन सरकार को जनता के बीच बेनकाब करने का कार्य करेंगे।