नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें प्रसारित हो रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि अब ट्रेन में सिर्फ वही लोग सफर कर सकेंगे जिनके पास रिजर्वेशन टिकट होगा लेकिन भारतीय रेलवे ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया है. इस सिलसिले में रेल मंत्रालय ने रविवार को बयान जारी करके उन रिपोर्टों को खारिज किया है जिनमें अनारक्षित टिकट व्यवस्था और रिजर्वेशन के जरिए सेवा संचालन का जिक्र था. बयान के तहत फेस्टिवल स्पेशल और क्लोन स्पेशल समेत एक्सप्रेस ट्रेनों को पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलाने की नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कोरोना काल में बरती गई सावधानी
मंत्रालय ने कहा कि अनारक्षित टिकट जारी करने संबंधी जोनल रेलवे को दी गई इजाजत, उपनगरीय और सीमित संख्या में स्थानीय यात्री ट्रेनों के संचालन के लिए है.’ कोरोना काल में ट्रेनों के संचालन और आरक्षण की व्यवस्था में सावधानी बरती जा रही है, इसलिए जब भी व्यवस्था में बदलाव होगा उसे सूचित किया जाएगा.’
स्पेशनल ट्रेनों की वर्तमान स्थिति
वर्तमान में भारतीय रेलवे 736 विशेष ट्रेनों ( Special Train) का संचालन कर रही है.
इस बीच, रेलवे ने कुछ गाड़ियों को घने कोहरे और दिल्ली की सीमाओं पर दो हफ्ते से जारी किसानों के प्रदर्शन की वजह से रद्द कर दिया गया है.