Wed. Sep 11th, 2024

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर का 38 वां स्थापना दिवस संपन्न

घाटशिला:-

घाटशिला स्थित संत नन्द लाल स्मृति विद्या मंदिर का 38 वां वार्षिक उत्सव गुरुवार को हर्षोलास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुभारंभ शिक्षक प्रभारी एस आर दत्ता ने अपने स्वागत भाषण से किया । विद्यालय सह – सचिव एस के देवड़ा ने विद्यालय का रिपोर्ट प्रस्तुत किया । विद्यालय सचिव सुलोचना देवी ने ई – पत्रिका का विमोचन किया । वही

दिल्ली से कुसुम शर्राफ ने अपने सम्बोधन में कहा कि, ” शिक्षार्थ आइये, सेवार्थ जाइये । “विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल ने अपनी 38 वर्षों की यात्रा के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया । कार्यक्रम के थीम के अनुसार विद्यालय के देश विदेश में रहने वाले पुराने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया । विद्यालय के दूसरे बैच के छात्र अनुराग ने सुन्दर कविता प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । अनामिका, मौसमी, आंचल, परिवेश, अमृता, सिद्धार्थ, आयेशा, मालती, प्रतीक्षा, संजीवन, सबा, प्रिन्सी, श्रेया आदि ने गीत, नृत्य के माध्यम पुरानी यादें को साझा की ।एस एम सी सदस्य निर्मल झुनझुनवाला ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे । धन्यवाद ज्ञापन अनूप पटनायक द्वारा दिया गया । कार्यक्रम को सू बनाने में मुख्य रूप से राजश्री रॉय, डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, अर्पो भट्टाचार्य ने सराहनीय योगदान रहा। सभी कार्यक्रम ऑनलाइन संपन्न हुआ

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post