फुलडूंगरी पहाड़ को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया ग्रीनकैप्स की टीम ने 

0
586

घाटशिला:-

घाटशिला को स्वच्छ और सूंदर बनाने के अभियान के तहत गुरुवार को ग्रीनकैप्स की टीम ने गुरुवार को फुलडूंगरी पहाड़ की साफ सफाई की । जिससे बिखरे हुए गंदगी को एकत्रित कर असपास के जगह को स्वच्छ बनाया। जानकारी हो कि फुलडुंंगरी पहाड़  पर्यटन स्थल के साथ संताल समाज का धार्मिक स्थल भी है। परंतु घाटशिला एवं असपास में जितने पर्यटन स्थल एवं मुख्य जगह है उनकी देख रेख की कमी की वजह से जगहों की सुंदरता और स्वछता धूमिल होते जा रहे हैं । प्रर्यावरण और स्वच्छता की कोइ उप्युक्त व्यवस्था नही होने के कारण गन्दगी का अम्बार लगा रहता है। ग्रीनकैप्स के सदस्यों ने एक प्रयास किया है ताकि हमारे घाटशिला को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें। ग्रीन कप्स समुह सभी घाटशिला के संवेदनशील नागरिकों से साथ और सहयोग का आग्रह करता है।

अगर ग्रीनकैप्स के पास संसाधन की व्यवस्था पहुंच पायी तो अवश्य यह घाटशिला को एक नया रूप दे सकते है। इस मौके पर बहरागोड़ा कॉलेज के प्राचार्य डा0 बालक्रिस्न् बेहेरा और एन.एस.एस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा0 टी के मंडल फुलडूंगरी पहुचकर टीम से बात कर उनका हौसला बढ़ाया। टीम का नेतृत्व तापस महतो और इंदल पासवान कर रहे थे। साफ सफाई करने वालो में पंकज, कनकलता हांसदा, लिसा शॉ, संगीता सोरेन, सुनील मुर्मू, मिमी मुखर्जी, श्यामली महापात्रा, सुभम पहाड़ी, सुभम दत्ता, रित्तिक सेन, प्रत्युष कुमार, आदि शामिल थे।

घाटशिला कमलेश सिंह