घाटशिला:-
डिजिटल लाइब्रेरी के कोल्हान ग्रुप के सदस्यों ने गुरुवार को धालभूमगढ प्रखंड के दूधपोशी, रावताड़ा गांव में पुस्तकालय पुरुष संजय कच्छप, इंदल पासवान एवं मेजर रन्धो देवगम के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक के दौरान पुस्त्कालय सह अध्ययन केन्द्र स्थापित करने पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 को राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन माझी रामदास टुडू पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र की स्थापना की जाएगी। इस मौके पर ठाकुर मुर्मू, मंगल टुडू समेत विद्यार्थी एवं कई ग्रामीण मौजूद थे।
घाटशिला कमलेश सिंह