Thu. Sep 12th, 2024

A.C.N.CRICKET क्लब नवाटांड़ के द्वारा गुरुवार नवाटांड़ में खरियोडीह और धोबीडीह के बिच फाइनल मैच खेला गया

A.C.N.CRICKET क्लब नवाटांड़ के द्वारा गुरुवार नवाटांड़ में खरियोडीह और धोबीडीह के बिच फाइनल मैच खेला गया मैच में खरियोडीह ने जीत हासिल किया इस अवसर पर गांडेय विधायक डॉ सरफ़राज़ अहमद मुख्या अतिथि के रूप उपस्तिथ थे जिनके कर कमलों द्वारा खिलाडियों को पुरुष्कार वितरण किया गया इस मौके पर चीकू मुखिया मुमताज़ मुखिया मोहम्मद बाबू भाई मोहम्मद सद्दाम समेत कई गणमान्य मौजजूद थे I

गिरिडीह से  डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post