चतरा पत्रकार मोकिम अंसारी पर हुवे जानलेवा हमला का झारखंड डीजीपी ने लिया मामले में संज्ञान

0
498

चतरा

चतरा पत्रकार मोकिम अंसारी पर हुवे जानलेवा हमला का झारखंड डीजीपी ने लिया मामले में संज्ञान। चतरा एसपी ऋषभ झा को दिया मामले को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश। भूमाफियाओं ने किया था पत्रकार पर जानलेवा हमला। सिमरिया प्रखंड का है मामला।

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान