Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

दलमा वन विभाग के जांबाज को सेवा संस्था ने किया सम्मानित 

दलमा के जंगलों में फंसे बच्चों को 3 घंटों में 10 किलोमीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर पहाड़ चढ़कर खोज कर निकाले थे हरि प्रसाद

जमशेदपुर : रविवार सुबह दलमा ट्रैकिंग पर गए दो भाई-बहन लापता हो गए थे सुबह 8 बजे ट्रैकिंग पर जाने के बाद वह रास्ता भटकने के कारण फंस गए थे लगभग 4 बजे के करीब जब वन आरक्षी हरिप्रसाद को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया जिसके बाद उन्होंने अंधेरे में टोर्च की मदद से वीरता दिखाते हुए दोनों बच्चों को लगभग 10 किलोमीटर से भी ज्यादा ऊंचाई पर चढ़कर पहाड़ों के बीच होने खोज निकाला सोमवार को सेवा संस्था के लोगों ने जाकर उस वीर जांबाज हरिप्रसाद को सम्मानित करने का काम किया उन्होंने कहा ऐसे वीरों के वजह से ही हमारा समाज आज सुरक्षित हाथों में है अगर उनकी तत्परता और कौशलता नहीं होती तो शायद उन बच्चों को रेस्क्यू कर पाना काफी मुश्किल होता संस्था की ओर से संचालिका सीता सिंह अध्यक्ष फातिमा शाहीन माधुरी सिंह अरविंदर कौर शुक्ला हलधर स्वीटी हलदर सरस्वती साहू आदि उपस्थित थे

Related Post