Jamshedpur – – पोटका हेसड़ा पंचायत के नाचोसाई पहाड़ी की शुद्धिकरण को लेकर पारंपरिक वेशभूषा पहन कर सभी ने पुजारी के साथ पहाड़ी का शुद्धिकरण किए एवं किसी भी हाल में लीडिंग कंस्ट्रक्शन को पहाड़ी लीज नहीं दिए जाने को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन, कुछ ग्रामीणों के ऊपर लीडिंग कंस्ट्रक्शन के लोगों द्वारा 5 लाख की रंगदारी का मामला कोवाली थाने में दर्ज किए जाने पर ग्रामीणों में काफी उबाल देखने को मिली.
आपको बता दें कि हेसड़ा पंचायत के नाचोसाईं में लीडिंग कंस्ट्रक्शन को पहाड़ी लीज के रूप में खनन विभाग द्वारा दिया गया था इसके तहत खनन कार्य जारी था इस बीच ग्रामीणों ने फर्जी ग्रामसभा का हवाला देते हुए पहाड़ी का लीज नहीं दिए जाने व पहाड़ी के खनन का विरोध किया जिसके तहत दो महीने पहले जनता कर्फ्यू उसके बाद लगातार विरोध जारी रहा वहीं ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी हाल में हम पहाड़ी का खनन नहीं होने देंगे. ग्रामीणों का कहना है कि यह हमारा पूजा स्थल एवं जाहेर थान हैं इसलिए हम लोग इस पहाड़ी का खनन नहीं होने देंगे ग्रामीणों ने लीडिंग कंस्ट्रक्शन के कार्य को बंद करा कर आज पहाड़ी का पुजारी की उपस्थिति में शुद्धिकरण किया गया इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा से लैस होकर लीज के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया उनका कहना है कि जान देंगे मगर पहाड़ी नहीं देंगे हमारे गांव में हमारा राज नहीं चलेगा किसी का राज आदि नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं ग्रामीणों को लीडिंग कंस्ट्रक्शन के लोगों द्वारा 5 लाख का रंगदारी केस किए जाने पर भी काफी लोगों में उबाल देखने को मिला.
रिपोर्ट – – शिव शंकर साह