चांडिल- श्री श्याम कला भवन द्वारा 24वां श्री श्याम बाबा जन्म महोत्सव रंगारंग भजन संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत दीपप्रजवल्लित कर मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने किया .विधायक सविता महतो ने श्री श्याम बाबा की ज्योत लेकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना की. मौके पर विधायक बाबा के दरबार भावुक हो गई और कहा की मै पहली बार आई हूं मेरे पति बराबर हाजरी लगाने इस कार्यक्रम में आते थे ,
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MMpqXqFYQdc[/embedyt]
विधायक ने कोरोना महामारी से निजात मिले और सब कुछ पहले जैसे हो जाए यही कामना प्रभु श्याम से की. श्री श्याम कला भवन के सदस्यो ने विधायक सविता महतो ,जी.एस.टी. सुपरिटेंडेंट डी .के . शुक्ला ,मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के मामा चारू किस्कू, उपाध्यक्ष अशोक साव, जीप सदस्य ओम प्रकाश लायक, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा,तरुण दे ,व्यवसाई सपन गुप्ता ,को दुपट्टा, माला,पगड़ी,सहित प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया .मौके पर जॉन्नी बगडिया,राजीव गुप्ता,संजय चौधरी,राजेश पसारी,बॉबी जालान,दुर्गा चौधरी, लखन जालान, मनमन सिंह, अश्वनी शर्मा,प्रकाश बगडिया, मोंटी चौधरी, अमर पसारी, आदि उपस्थित थे.
चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट