Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

काशीदा में हेल्थ पॉइंट मेडिकल सर्विसेज सेन्टर का ज़िला पार्षद सदस्य देवयानी मुर्मू किया उद्घाटन 

हेल्थ पॉइंट मेडिकल सर्विसेज सेन्टर का उद्घाटन करते ज़िला पार्षद सदस्य देवयानी मुर्मू एवं अन्य

घाटशिला:-घाटशिला प्रखंड के काशीदा पंचायत में शुक्रवार को हेल्थ पॉइंट मेडिकल सर्विसेज सेन्टर का ज़िला पार्षद सदस्य देवयानी मुर्मू ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर ज़िला पार्षद सदस्य ने कहा कि यह मेडिकल सेन्टर गरीबो के लिए वरदान सिद्ध होगा।सेन्टर के शांति कुमारी सिंह ने बताया कि काशीदा-हुल्लूङ्ग रोड पर शुभारंभ किए गए इस सेन्टर में विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध रहेगी।उन्होंने बताया कि डॉक्टर से परामर्श के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध रहेगी।सामान्य परामर्श के आलावा स्त्री रोग,मधुमेह,बाल रोग,परिवार नियोजन,पोषक तत्व व प्रसव पूर्व तथा प्रसव बाद देखभाल की सेवाएं दी जाएगी। हर जांच में पंद्रह प्रतिशत तक छूट मिलेगी । साथ ही उन्होंने बताया कि घर तक दवा पहुंचाने एवं घर से रक्त के नमूने संग्रह करने की भी निःशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी।मौके पर डॉ उदय प्रकाश,बासुदेव महतो,रामप्रकाश सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post