चांडिल
सेवा ही संकल्प है के मुख्य कार्यालय में वरीय सदस्य पप्पू वर्मा का बैर्थ डे केक काटकर मनाया,. साथ ही कड़ाके कि सर्दी को देखते हुए जरूरतमंदो निसहाय के बीच कंबल का वितरण किया .सेवा ही संकल्प है के कार्यालय में मंगलवार को सदस्यों के साथ सेवा ही संकल्प है के वरीय सदस्य पप्पू वर्मा ने केक काटकर जन्मदिन मनाया .मौके पर संस्थापक राकेश वर्मा को केक खिलाया . राकेश वर्मा ने 15, नवम्बर को अबुआ दिशुम आबुआ राज के महानायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मानने की तैयारी पर विचार विमर्श किया .इस अवसर पर श्री श्याम कला भवन के सचिव संजय चौधरी, सोमेन पाल ,मो आलम, मन मन सिंह,शांति हलदार, महतो,विरिंची महतो,दुर्गा चौधरी, विशाल चटर्जी, खोखोंन आदि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट