Breaking
Mon. Feb 24th, 2025
rajdhani news

लातेहार जिले के उपायुक्त अबु इमरान की सार्थक पहल से महुआडांड में JSLPS (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसायटी) के द्वारा रविवार से कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार योजना के तहत पोषाहार उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया गया है… JSLPS के बीपीओ सुजीत कुमार के नेतृत्व में पैकेट बनाकर किया जा रहा है ऑगनबाड़ी केन्द्रों में सप्लाई…, माह अक्टूबर महीने का किया जा रहा है सामग्री का वितरण…बताते चलें कि पिछले दिनों *लॉकडाउन में JSLPS ने रोक लिया नौ हजार 335 गरीबों के मुंह का आहार, नौ महीने से लाभुक अपने हक का कर रहे इंतजार* शीर्षक के नाम से खबर हुई थी प्रकाशित …जिसपर लातेहार जिले के उपायुक्त अबु इमरान ने संज्ञान में लेकर की सार्थक पहल…*

इन सामग्रियों का किया जा रहा है वितरण

प्रत्येक माह / प्रति व्यक्ति

सामग्री- धातृ/गर्भवती – बच्चे 7माह से 3वर्ष

चावल – 2.5kg – 1.25 gm

बादाम – 1kg – 750gm

गुड़- 625gm – 750gm

दाल रहड़- 750gm – 750gm

आलु- 3.125kg – 2.5kg

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post