Thu. Sep 19th, 2024

नेत्र जाँच शिविर में चक्रधरपुर से पहुँचे मरीज , सार्थक युवा क्लब और संपूर्ण मानवता कल्याण संघ ने करवाया कैम्प

जमशेदपुर (आदित्यपुर):- उर्मिला भवन रोड नंबर 32 नियर केसरी गैस गोदाम आदित्यपुर में सार्थक युवा क्लब एवं संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के महासचिव एसआरके कमलेश द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में कुल 104 लोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें 13 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। चयनित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया में किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी, डॉ संदीप कर, एसआरके कमलेश, अभिषेक गौतम , रविन्द्र नाथ मिश्रा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान मरीजों की ब्लड प्रेशर, थर्मल स्क्रीनिंग एवं पैथोलॉजी (ब्लड टेस्ट) की जांच में एसआरके कमलेश का खास योगदान रहा । कार्यक्रम की व्यवस्था में सार्थक युवा क्लब का महत्वपूर्ण योगदान रहा । विशेष आभार सार्थक युवा क्लब के अध्यक्ष अभिषेक गौतम जी का रहा जिन्होंने अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया । मौके पर शिल्पी चक्रवर्ती, अंकुर ,अभय मिश्रा , सौरभ पाठक , आयुष , रोहित , दीपक , अक्षय मिश्रा ,इत्यादि लोग उपस्थित थे

 

Related Post