गिरिडीह
रोटरी क्लब आॅफ गिरिडीह ने रविवार को प्यार बांटते चलो अभियान की शुरुआत किया। शहर के नेताजी चाौक स्थित रोटरी आई हाॅस्पीटल में गरीबों व जरुरतमंदो को क्लब की और से अब पांच रुपये में भोजन कराया जाएगा। प्रोजेक्ट का उद्घाटन रविवार को क्लब के जिलापाॅल राजन गंगोदरा के साथ क्लब के अध्यक्ष राजन जैन, सचिव रवि चूड़ीवाला ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। प्रोजेक्ट के शुरुआत के साथ ही पहले दिन रिक्शा चालकों के साथ भिक्षाटन करने वालों ने क्लब के इस अभियान का हिस्सा बनकर पांच रुपये में मनपंसद भोजन किया। फीता काटते ही पांच रुपये में पंसदीदा भोजन करने वालों की लाईन लग गया। इधर क्लब के प्रोजेक्ट के उद्घाटन के दौरान रोटरी क्लब के राजेन्द्र बगेड़िया, विजय सिंह, अजय जैन, नवीन सेट्ठी, चरणजीत सिंह सलूजा, प्रमोद कुमार, शिवप्रकाश बगेड़िया, ब्रहमदेव बरनवाल, डा. तारकनाथ देव, अनिल मिश्रा समेत कई सदस्य मौजूद थे।
गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय कि रिपोर्ट