Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

नीमडीह व चांडिल पुलिस की अवैध शराब खिलाफ सयुक्त कारवाई

चांडिल पुलिस ने नशा उन्मूलन अभियान अन्तर्गत स्टेशन बस्ती स्थित चाय की स्टाल से अवैध अंग्रेजी व देशी शराब की बोतल बर्मदगी सहित बिक्रेता मोहन सिंह की भी गिरफ्तार किया .नीमडीह थाना प्रभारी ए.खान ने बताया सूचना मिली की चाय के आड़ में अवैध रूप से अंग्रेजी व देशी दारू बेची जा रही है .चांडिल व नीमडीह पुलिस की सयुक्त कारवाई से अंग्रेजी मैकडॉवेल की 180, एमएल,की – 22 , मैकडॉवेल 375 की 6 पीस, रॉयल स्टेग 600एमएल, की- 8,, streling, 375,-1 देशी दिलसे 600- 42 दिल खुश 600एमएल 20 – दिल से 45 पैक बॉटल को जप्त किया.मोहन सिंह को अवैध देशी दारू बेचने के आरोप गिरफ्तार .

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post