Mon. Oct 14th, 2024

सुरदा माइंस को मिला इनवायरमेंट क्लियरेंस काम शुरू होने से 1500 मजदूरों को मिलेगा रोजगार

घाटशिला:-दीपावली के पहले केंद्र सरकार ने ताम्रनगरी के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। सांसद विद्युतवरण महतो के लगातार प्रयास के बाद वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की सुरदा माइंस को इनवायरमेंट क्लियरेंस (ईसी) प्रदान कर दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इनवायरमेंट क्लियरेंस से जुड़ी फाइल पर अपनी हस्ताक्षर कर दिए हैं। अब सिर्फ औपचारिकताएं शेष रह गई हैं। जल्द वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से संबंधित फाइल झारखंड सरकार एवं एचसीएल प्रबंधन को भेज दी जाएगी।

इसके बाद राज्य सरकार की ओर से लीज नवीकरण को स्वीकृति दी जाएगी। इसके बाद ही सुरदा माइंस में उत्पादन कार्य दोबारा शुरू हो सकेगा। संभावना है कि राज्य सरकार 20 वर्ष के लिए एचसीएल को सुरदा माइंस का लीज एक्सटेंशन दे सकेगी। सुरदा माइंस में उत्पादन शुरू होने से बेरोजगारी का दंश झेल रहे चले करीब 1500 मजदूरों को दोबारा रोजगार मिल सकेगा। एचसीएल को भी आर्थिक मजबूती प्राप्त हो सकेगी। साथ ही मऊभंडार स्थित प्लांट इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) का भी भविष्य अब सुरक्षित नजर आने लगा है। जानकारी हो कि 388 हेक्टेयर में फैली सुरदा माइंस का लीज 31 मार्च 2020 को खत्म हो गया था। इस कारण एक अप्रैल से माइंस में उत्पादन कार्य भी बंद है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post