Sat. Jul 27th, 2024

चंदवा शुक्र बाजार हाट रोड़,अलौदिया मस्जिद के सामने, उपकार क्लीनिक का किया गया शुभारंभ

चंदवा थाना अंतर्गत शुक्र बाजार हाट अलौदिया मस्जिद के समीप, उपकार नेत्रालय, क्लीनिक का उद्घाटन किया गया डॉक्टर एमएस हुसैन, डॉक्टर एस ए टोप्पो, डॉक्टर निजाम हसीब

उपकार नेत्रालय क्लीनिक खोलने का मुख्य उद्देश्य, मरीज को टोरीजंक्शन रेलवे लाइन आने जाने में लोगों को काफी दिक्कत का, सामना करना पड़ता था इसलिए नजदीक में ही नेत्रालय का क्लीनिक खोला गया, जिससे स्थानीय मरीजों को नेत्र से संबंधित परेशानियों का सामना करना ना पड़े ! इसमें विभिन्न प्रकार के नेत्र से संबंधित इलाज करने हेतु ,जैसे- मोतियाबिंद,काला मोतियाबिंद, नाखूना, आंसू की थैली का बिना ऑपरेशन के द्वारा इलाज,आंखों का लाल होना,आखों से पानी आना, खुजली होना ,जलन देना एवं माथा दर्द करना,विभिन्न नेत्र के बीमारी का इलाज, कंप्यूटर मशीन एवं नेत्र विशेषज्ञ वं 24 घंटे आंखों के इलाज हेतु डॉक्टर सेवा के लिए हमेशा तत्पर है!

मुख्य अतिथि–राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सह चंदवा कांग्रेश प्रखंड अध्यक्ष असगर खान के द्वारा फीता काटकर उपकार नेत्रालय क्लीनिक शुक्र बाजार हाट मस्जिद के समीप उद्घाटन किया गया!

 

उपकार नेत्रालय के *संचालक – डॉक्टर इरफान अंसारी* ने, सभी कार्यकर्ताओं को कहा की लगन मेहनत एवं सेवाभाव के साथ उपकार नेत्रालय में, कार्य करें!

मौके पर *कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष बाबर खान ,शमशुल होदा, समाजसेवी मुंशी मियां, हाफिज शेर मोहम्मद ,अब्दुल कलाम कादरी, स्पेक्टर समीम, हैदर मियां, मन्नू उरांव, असरफ टेलर, अजरुदीन अंसारी, मुजम्मिल कादरी,अरुण सिंह, कलीम, रिजवान, मो०शाहिद अंसारी संयुक्त रूप से उपस्थित थे!*

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post