चांडिल
चांडिल नीमडीह प्रखंड अंतर्गत पथर्डिह में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल का खिताब प्रशांत इलेवन ने पांडेय ब्रदर्स को 9 विकेट से शिकस्त देकर विजेता बना विजेता .प्रतियोगिता 12 टीमों की बीच खेला गया था .प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अनीता पारित ने विजेता टीम प्रशांत इलेवन को 8 हजार की नगदी देकर सम्मानित किया .मौके पर जीप सदस्य अनीता पारित ने कहा कि खेल को हार – जीत की भावना से नहीं खेला जाना चाहिए , तभी लक्ष्य हासिल होगा .उप विजेता टीम पांडेय ब्रदर्स को 6 हजार रुपए नगदी पुरस्कार लुपुंगदिह मुखिया प्रतिनिधि भोला सिंह,व तिल्ला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सुरेश मांझी ने संयुक्त रूप से देकर सम्मानित किया .
चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट