लातेहार बेतला नेशनल पार्क झारखंड के साथ साथ देश एव विदेशों में भी एक अलग पहचान बना चुकी है। ऐसे में रोनाकाल के समय से ही बेतला नेशनल पार्क पर्यटको के लिए बंद कर दिया गया था।
रविवार 01 नवंबर से पर्यटकों के लिए बेतला नेशनल पार्क म्यूजियम खोल दिया गया है। देश-विदेश से आये पर्यटक बेतला नेशनल पार्क पलामू किला केचकी औरंगा कोयल संगम समेत अन्य पर्यटक स्थल का दीदार कर सकेंगे।
ऐसे में पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के डीएफओ कुमार आशीष के काफी प्रयास के बाद ही संभव हो पाया है बेतला नेशनल पार्क खोले जाने से यहां के आसपास के ग्रामीण होटल संचालक वाहन मालिक समेत वन विभाग के कर्मियों में काफी खुशी का माहौल देखी जा रही है।आये दिन पर्यटक प्रतिदिन निराश होकर लौट जा रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए एक नवंबर से बेतला नेशनल पार्क को खोल दिया गया है। ताकि आने वाले पर्यटक मनोरम दृश्य और प्राकृतिक दृश्य का लुफ्त उठा सकें। इस दौरान वन विभाग के द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतते हुए सभी प्रकार के व्यवस्थाएं की जा चुकी है
👉11 सौ रुपए सभी शुल्क देकर पर्यटक बेतला नेशनल पार्क का कर सकेंगे भ्रमण
पर्यटकों के लिए सभी सुविधाओं को देखते हुए पर्यटकों के लिए कोई भी शुल्क वन विभाग के द्वारा बढ़ोतरी नहीं किए हैं। पूर्व की भांति सभी शुल्क के साथ ही पर्यटक बेतला पार्क का दीदार कर सकेंगे। एक गाड़ी में 4 पर्यटक फिलहाल घूम सकेंगे। एवं पर्यटक के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य है। गाड़ी को हर बार विभाग की ओर से सेनीटाइज किया जाएगा।
बेतला नेशनल पार्क खोले जाने से आसपास के ग्रामीण वन विभाग होटल संचालक समेत वाहन मालिकों में काफी खुशी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि रोनाकाल में हम लोगों की काफी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी थी जो पार्क एव म्यूजियम खोले जाने से कुछ सुधार हो सकता है
इस संबंध में बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि पर्यटकों के लिए सारी व्यवस्थाएं की जा चुकी है। ताकि कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए सारे सावधानियां बरते हुए किसी भी प्रकार के पर्यटकों को असुविधा ना हो सके। इसकी सारी तैयारी वन विभाग के द्वारा की गई है
बबलू खान की रिपोर्ट