राजीव गांधी पंचायती राज संगठन पूर्वी सिंहभूम जिला के संयोजक सुनील गुप्ता के नेतृत्व में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का दौरा कर कांग्रेसजनों से मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संबंध में विस्तृत रूप से वार्ता कर संगठन को मजबूत बनाने हेतु कांग्रेसजनों से विचार-विमर्श भी किया गया। अंत में सर्वसम्मति से पूर्वी सिंहभूम जिला विधानसभा वार प्रखंड एवं थाना स्तरीय क्षेत्रों की सूची भी तैयार की गई।
इस दौरान संगठन के जिला संयोजक सुनील गुप्ता ने कहा कि संगठन के प्रदेश संयोजक जयशंकर पाठक के निर्देशानुसार सारे कांग्रेस जनों से राय मशवरा एवं बैठक कर सर्वसम्मति से एक सप्ताह के अंदर कमेटी की सूची तैयार कर प्रदेश संयोजक जयशंकर पाठक एवं कोल्हान प्रमंडल प्रभारी बिरसा सोय को अनुमोदन हेतु भेज दी जाएगी।
इस मौके पर वरीय कांग्रेसी नेता संजय सिंह आजाद, संगठन के पदाधिकारी अनिल साहू, इमरान खान, ज्योति कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।