Sat. Jul 27th, 2024

गिरिडीह में दुर्गा पूजा अनुष्ठान के समापन के बाद शहर के कई पूजा मंडप समिति द्वारा परम्परा के अनुसार भंडारे का आयोज़न

गिरिडीह

गिरिडीह में दुर्गा पूजा अनुष्ठान के समापन के बाद शहर  के कई पूजा  मंडप समिति द्वारा परम्परा के अनुसार भंडारे का आयोज़नकिया सोशल डिस्टन्सिंग तथा प्रशासनिक गाइडलाइन्स के मुताबिक किया गया .इसी के मद्देनज़र बरगंडा स्तिथ सार्वजनिक कलिमंदा में पूरे गाइडलाइन्स की पालना करते हुए पूजा समिति द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में प्रसस्द पाया .मौके पर मौजजूदसमिति के पदाधिकारी नवीन सिन्हा ने कहा की कोरोना को ले कर इस बार मंदिर प्रांगण में बैठ कर प्रसाद ग्रहण नहीं करवाया जा रहा है लोगों को PACपैकेट की जरिये प्रसाद वितरण किया जा रहा है ताकि भीड़ भाड़ न हो .इस कार्य को स्फल बनाने में पूजा समिति केदुर्गा राम हरीश खेमका नवीन सिन्हा राजेंदर भारतीय मनोज संघईमहेस राम आदि पूरी सिद्दत के साथ कार्य में जुटे दिखे

डिंपल / प्रिंस झा की रिपोर्ट

Related Post