Thu. Sep 19th, 2024

बंद घर में चोरों ने की लाखों की चोरी नगदी समय है गहना भी लूट कर ले गए देखें video 👇

गिरिडीह

पचम्बा थाना क्षेत्र के बोड़ो में गृहस्वामी की अनुपस्थिति में चोरों ने एक घर में लाखों की संपत्ति में अपना हाथ साफ कर लिया।बीती रात बोड़ो निवासी दीपक पांडे के बंद पड़े घर में चोरों ने गहनाजेवर और नगदी समेत लाखों की संपत्ति उड़ा लिया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yRNqN9AwSDM[/embedyt]

घटना की सूचना मिलने पर पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, एएसआई मुंशी यादव, एएसआई उमेश सिंह समेत कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार दीपक पांडे पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा की छुट्टी में एक दिन पहले ही अपने गांव लताकी, जमुआ गए हुए थे और शुक्रवार की रात्रि लगभग 1:30 बजे चोरों ने घर के बाहरी गेट का ताला तोड़ा उसके बाद अंदर प्रवेश कर रूम के दो दरवाजों को भी तोड़कर लगभग ₹100000 का गाना जेवर और ₹30000 नगदी चुरा लिया। शनिवार की सुबह जब पड़ोसियों ने देखा कि दीपक पांडे के बाहरी गेट का ताला टूटा है इसकी सूचना उन्हें दी गई। दीपक पांडे के सपरिवार वापस आने के बाद पता चला कि चोरों ने लाखों रुपया पर अपना हाथ साफ कर लिया है।

बहरहाल पचम्बा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है इस बाबत थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने बताया कि बहुत जल्द इस चोरी में शामिल अपराधियों को दबोच लिया जाएगा।

Related Post