हजारीबाग के युवा पत्रकार कदमा निवासी विवेक सिंह पर बीते शारदीय नवरात्रि के सप्तमी के दिन अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की कोशिश की. जो पूरी तरह से गंभीर रूप से घायल हो गए उसके बाद आनन फानन में उन्हें हजारीबाग शहर के आरोग्यम अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन चिकित्सकों के द्वारा तीन घंटे के उपचार के बाद उनके शरीर से खुन बहाव को रोका गया. फिलहाल अभी विवेक अपने चोटिल अवस्था से जूझ रहे हैं. इस घटना के उजागर के बाद सोशल मीडिया में एक अलग सा हुजूम इनके समर्थन एवं इन पर हमला के पीछे अज्ञात बदमाशों के गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा की मांग किया जा रहा हैं. जिसमें हजारीबाग समाजसेवी राकेश गुप्ता ने भी शनिवार के संध्या में इस घटना से अवगत होकर अपने आवासीय कार्यलय कक्ष से जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक विवेक के हमलावर पर उचित न्याय की मांग को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया. जिसमें उन्होंने बताया कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है लेकिन इस प्रकार पत्रकार पर हमला करना कहीं ना कहीं गूंडा राज को दर्शाता है. उन्होंने यह भी बताया इस प्रकार के घटना के अंजाम देने वालों को कताही बर्दाश्त करने का योग्य नहीं है. उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक विवेक के हमलावर पर जांच कमिटी का गठन एवं उचित न्याय की भी मांग की.
Latest article
कलियुग का अद्भुत औषधि है कीर्तन – बोले पोटका विधायक...
मान -अपमान, सुख-दुख ,राग -द्वेष आदि को मिटाने में हरि नाम संकीर्तन इस कलयुग की सिद्ध औषधीय है उक्त बातें रामनवमी के शुभ...
राम नवमी के पावन बेला एवं नवरात्रि पर मां भगवती के नौवें रूप में...
श्री श्री राम नवमी के पावन शुभ अवसर पर चारों तरफ जय श्री राम के गूंज के साथ सभी राम भक्त भी...
रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन द्वारा हल्दीपोखर में किया गया फ्लैग मार्च
रामनवमी पर्व को लेकर आज ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लूनायक के नेतृत्व में हल्दीपोखर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें सीओ इम्तियाज...