Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

Chandil:कोंग्रेस सहित विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रही- शैलेन्द्र सिंह

चांडिल

चांडिल कोंग्रेस ओर दूसरे दल देश के किसानों को भड़काने की कोशिश कर रहे है ताकि कृषि सुधार विधेयक के जरिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था खत्म हो .उक्त बातें वरीय भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह ने पूर्व विधायक साधु चरण महतो के आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं .उन्होंने कहा कोंग्रेस देश के किसानों को भय दिखाकर शोषण करती आई है उन होने कहा कि पूरे देश के किसान इस बिल से खुश है. किसान आंदोलन में कहीं शामिल नहीं .राहुल गांधी कोंग्रेस कार्यकर्ताओं से किसानों के नाम पर आंदोलन कर किसानों को गुमराह कर रहे है .मौके पर पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार किसान विरोधी सरकार है राज्य के किसानों को धान के बीज का वितरण नहीं हुआ.नहीं फसल बीमा की गई.जबकि राज्य में कई जगहों पर बारिश कम होने धान की फसल बर्बाद हो गई.पूर्व विधायक ने राज्य में किसानों के हित में कृषि सुधार कानून अविलंब लागू करे .इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नीमडीह मदन सिंह सरदार, ईचागढ़ विश्वनाथ उरांव, खोगन महतो, राजन महतो, रामू महतो, समीर तंतुवाय,आदि मौजूद थे.

चांडिल से संजय शर्मा

Related Post