Sat. Oct 12th, 2024

Chandil:विधायक सविता महतो ने प्रखंड मुख्यालय किया पुनः उद्घाटन , पूर्व विधायक ने जताया विरोध , कहा ओछी हरकत

चांडिल

चांडिल प्रखंड कार्यालय का शुक्रवार को झामुमो विधायक सविता महतो द्वारा रिबन काटकर लोकार्पण का पूर्व भाजपा विधायक साधु चरण महतो ने जताया एतराज ,उपायुक्त से की शिकायत .पूर्व भारतीय जानता पार्टी विधायक साधु चरण महतो ने अपने स्टेशन स्थित आवास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया मेरे कार्यकाल में 12.10.19 को विधिवत मेरे द्वारा चांडिल अंचल सह प्रखंड कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया था. लेकिन वर्तमान विधायक सविता महतो ने संविधान के प्रोटोकोल को अनदेखी कर नई शिलापट लगाकर पुनः रिबन काटकर लोकार्पण ( उद्घाटन) कर दिया .जिसमे भाजपा सांसद संजय सेठ का नाम का उल्लेख शिलापट्ट पर नहीं किया गया जो प्रोटोकोल का उल्लंघन है

यह बहुत ही ओछी हरकत है. इस संबंध में पूछने पर झामुमो विधायक सविता महतो ने बताया कि मैंने प्रखंड विकाश पदाधिकारी के कहने पर ही अंचल सह प्रखंड कार्यालय का जनता के लिए लोकार्पण किया है,साथ ही उन्होंने कहा ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सप्ताह में हर शुक्रवार एक दिन प्रखंड मुख्यालय में बैठेगी.ईचागढ़ में शनिवार को सप्ताह में एक बार ताकि क्षेत्र की जनता की समस्या का त्वरित समाधान हो यही मेरा लक्ष्य है. पूर्व विधायक ने कहा भाजपा क्षेत्र में विकाश देखना चाहती है,न कि मेरे द्वारा उद्घाटन की गई योजना का पुनः लोकार्पण ये शब्दों का खेल कर अपना नाम शिलापट्ट पर लिखवाना. जिले के सभी विभाग के अधिकारियों पदाधिकारियों से अनुरोध है कि किसी भी योजना का उद्घाटन व शिलान्यास में इज्जत से राज्य व केंद्र के प्रोटोकोल के अनुसार सांसद का नाम इज्जत से शिलापट्ट पर लिखे . साधुजी ने कहा कि क्षेत्र में जन हित में काम का कंपीटिशन होना चाहिए न की शिलापट में नाम लिखवाने की होड़ .उन्होंने कहा आगाह करते हुए कहा आप जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हा आप को इस तरह की हरकत शोभा नहीं देती .इस अवसर पर चांडिल सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी ईचागढ़ संसद्व प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, आदि मौजूद थे

चांडिल से संजय शर्मा

Related Post