Sat. Apr 20th, 2024

रोटरी क्लब ऑफ गिरीडीह कपल द्वारा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन video 👇

By Rajdhani News Oct 15, 2020 #club #Giridih #Rotary

गिरिडीह

एभीबीबी: – रोटरी क्लब ऑफ गिरीडीह कपल द्वारा 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें वेस्टेज पेपर से बैग आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया मौके पर मौजूद प्रशिक्षिका सलोनी जैन ने बताया कि फिलहाल लड़कियों को वेस्टेज पेपर से बेग आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LJ_79itNkSY[/embedyt]तथा बाद में अन्य वेस्टेज सामानों से साज सज्जा के लिए समान बनाने के लिए सिखाया जाएगा ताकि वह आत्मनिर्भर हो सके वहीं दूसरी तरफ सचिव सोनम जैन ने बताया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना है । आगे चलकर संस्था द्वारा उनके लिए व्यापार में भी सहयोग दिया जाएगा उसी को सफल बनाने के लिए रोटरी कपल की अध्यक्षता गोरी सलूजा ,अंशु तुलसिया ,रितिका सलूजा का सराहनीय सहयोग रहा।

रिपोर्टर : – कैमरा पर्सन डिंपल के साथ प्रिंस झा की रिपोर्ट

Related Post