Sat. Apr 20th, 2024

रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के प्लांट 5 अंतर्गत भोलाडीह के विस्तारीकरण को लेकर लोक सुनवाई video 👇

सरायकेला : भोलाडीह स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के प्लांट 5 अंतर्गत भोलाडीह के विस्तारीकरण को लेकर लोक सुनवाई का आयोजन ,वीरबॉस पंचायत अंतर्गत कोलाबीरा में किया गया , इस मौके पर डीडीसी प्रवीण गागराई के अलावा राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारी सुरेश पासवान भी मौजूद रहे .[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RqKZ7yt3yv4[/embedyt]

भोलाडीह स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड प्लांट 5 के विस्तारीकरण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा लोक सुनवाई बीरबॉस पंचायत भवन में आयोजित किया गया ,इस मौके पर वर्तमान में प्लांट के 80 हजार टन प्रतिवर्ष क्षमता को बढ़ाकर 1लाख 30,000 टन प्रति वर्ष किए जाने के साथ-साथ प्लाट विस्तार योजना बनाई गई है। पर्यावरण स्वीकृति प्रदान किए जाने के उद्देश्य से झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने लोक सुनवाई आयोजित किया , जिसमें मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने प्लांट विस्तारीकरण के साथ-साथ जमीन अधिग्रहण किए जाने संबंधित मुद्दों पर दावे और आपत्तियां दर्ज की , जिसे कंपनी प्रबंधन द्वारा दूर किए जाने संबंधित आश्वासन दिया गया। मौके पर मौजूद प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी सुरेश पासवान ने बताया कि लोक सुनवाई में उठाये गए समस्याओं के निराकरण को लेकर पर्षद भरपूर प्रयास करेगी।

प्लांट विस्तार के साथ कंपनी के वादों को पूरा कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता लोक सुनवाई में मौजूद जिले के डीडीसी प्रवीण गागराई ने बताया कि लोक सुनवाई एक माध्यम है पब्लिक ग्रीवांस के बातों को प्रशासन और कंपनी प्रबंधन तक पहुंचाने की , इन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी कि कंपनी विस्तार को लेकर प्रबंधन द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के साथ जो भी आश्वासन किए जाये वह समय से प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए , दौरान कंपनी के चीफ पीपुल ऑफिसर शक्ति पद सेनापति ने बताया कि कंपनी विस्तार को लेकर पर्यावरण संरक्षण प्रबंधन की पहली प्राथमिकता है वहीं उन्होंने बताया कि कंपनी लगने के साथ-साथ ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका भी कंपनी प्रबंधन द्वारा ख्याल रखा जाएगा।

Related Post