Breaking
Wed. Feb 12th, 2025

Abhi abhi : पिक अप वाहन के धक्के से साईकिल सवार घायल 

चांडिल

चांडिल थाना क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित डाक बंगला के समीप बलराम पुर की ओर से आ अनियंत्रित टाटा पिकअप वाहन ने ओवर टेक करने के क्रम में चांडिल की ओर आ रहे साईकिल सवार को धक्का मारने से घायल हो गया . घटना रात्रि 8 बजे लगभग की है .घटना के बाद चालक वाहन को छोड़ कर फरार ही गया . प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक चिग्रिडिह गांव का रहने वाला है. वह चांडिल बाजार स्थित व्यवसाई के पास काम करता है .उसका इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार किया गया .सूचना मिलने पर चांडिल पुलिस ने टाटा पिक अप वाहन संख्या Jh 05 T3443 को जप्त कर थाने ले आई.थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि वाहन चालक व वाहन मालिक का पता चलने पर अग्रतर कारवाई होगी.

चांडिल से संजय शर्मा

Related Post