चांडिल
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र ईचागढ़, कूकडू,सहित नीमडीह में बालू माफियाओं की दबंगई के आगे पुलिस – प्रशासन हुआ बेबस .आखिर कौन है बालू माफियाओं के पीछे ? ये कौन सी ताकत है कि पुलिस प्रशाशन द्वारा बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के बाबजूद बालू माफियाओं का हौसला बुलंद है. हालाकि पुलिस प्रशाशन ने लगातार छापामारी कर 41 हाईवा वाहन ,15 वाहन जेसीबी सहित तीन वाहन को जप्त किया था .कारवाई होने के बाद भी अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले चल रहा है. बालू माफियाओं व पुलिस प्रशाशन के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है.लेकिन तमाम कोशिशों की बाबजूद अवैध बालू माफियाओं पर प्रशाशन नकेल नहीं कस पाया . जानकारी के लिए बता दे कि , सरकार द्वारा बालू उठाव पर रोक लगाई हुई है . जिला खनन विभाग की स्थिलता के कारण करोड़ों रूपए के राजस्व का नुक़सान सरकार को हो रहा है.7 अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिला खनन पदाधिकारी की संयुक्त रूप से अवैध बालू की कारवाई के बाद, महज चंद घंटे के अंदर अवैध बालू परिवहन के क्रम में टिकर रंगामा टी मार्ग में हाईवा वाहन पलटी होगया .ओर जब तक पुलिस प्रशासन पहुंचता इसके पहले अनान फानन में बालू माफियाओं ने वाहन को उठा कर चलते बने .
चांडिल से संजय शर्मा