Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

Chandil:बिजली तार की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत ,ग्रामीणों ने रोष 

मृतक मानू लोहार

चांडिल

चांडिल बिजली विभाग की लापरवाही से चांडिल थाना क्षेत्र धातकीडीह गांव में तड़के बिजली के तार की चपेट में आने से ग्रामीण 38 वर्षीय मानू लोहार ( कर्मकार) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई .प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को तड़के मृतक मानू कर्मकार घर से शौच के लिए निकला ही था कि घर के आंगन के नजदीक ग्यारह हजार वोल्ट का तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था और काफी अंधेरा होने की वजह से दिखाई नहीं दिया और बिजली के तार की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई . घटना की सूचना पर चांडिल पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की . एस .आई. इंद्रजीत ठाकुर ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया . घटना की सूचना बिजली विभाग को देने पर भी नहीं पहुंचने ग्रामीणों ने काफी आक्रोशित है.मृतक मानू लोहार परिवार में पति पत्नी बच्चे सहित सात सदस्यो के भरण पोषण की जिम्मेवारी थी .वह भी बिजली विभाग की लापरवाही के कारण छीन गई. एक मात्र कामगार सदस्य था जिसकी मौत से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा . भादुडिह मुखिया ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता संजय सैवया से दूरभाष पर मृतक के परिजनों को मुआवजा अविलंब देने की मांग की उन्होंने आश्वासन दिया कि कानूनी प्रक्रिया के पश्चात मुआवजा मिलेगा .

चांडिल से संजय शर्मा

Related Post