जमशेदपुर :भारत सरकार सरसो के खेती के लिए काफी बढ़ावा दे रही हैं ,वहीं किसानों को हर प्रकार से मदद कर रही हैं, वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत 47 किविंटल सरसो के बीज पूर्वी सिंहभूम जिला में आ चुका हैं,और 440 किविंटल और आने वाला हैं जो किसानों के बीच मुफ्त में बांटा जाएगा उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=sgPMXHSh7bw[/embedyt]
वहीं पूर्वी सिंहभूम जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कालिंदी ने बताया कि सरसो के फसल के पैदावार के लिए भारत सरकार सरसो के खेती के लिए काफी बढ़ावा दे रही हैं, वहीं जिला में 47 किविंटल बीज आ चुका हैं और 440 किविंटल बीज जल्द आने वाला हैं,और यह बीज किसानों के बीच दो दिनों के अंदर मुफ्त में बांटा जाएगा ,और किसानों को प्रोत्साहित करने का काम किया जाएगा, ताकि किसानों के आया दोगुना किया जा सके।