Breaking
Sun. Jan 19th, 2025

आजसू नेता की पत्नी रीना महतो बेबी महतो से मिली बना चर्चा का विषय

चांडिल आजसू नेता हरे लाल महतो की धर्मपत्नी रीना महतो गांव मुसरीबेडा गुरुवार को समाजसेवी बेबी महतो के घर औपचारिक मुलाकात करने पहुंची,ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना . मालूम हो कि विगत विधान सभा चुनाव में प्रचार में जी तोड़ मेहनत कर अपने पति आजसू नेता हरे लाल महतो के पक्ष में मेहनत राजनीतिक हलकों में मजबूत उपस्थिति दर्ज की थी.रीना महतो के साथ भादु डीह पंचायत उप मुखिया सोनाली महतो बेबी महतो के घर पहुंची ,ओर इस दौरान एक घंटे लगभग रुकी और परिवार के सदस्यो ओर ग्रामीणों से मिली .ग्रामीणों में रीना महतो का बेबी महतो के घर यू पहुंचना चर्चा का विषय बन गया .इस अवसर पर संध्या रानी महतो,परिवाला महतो,रीता महतो,पार्वती महतो मौजूद थी.

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post