Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

मेंनहर्ट घोटाला की एसीबी से जांच video 👇

जमशेदपुर :मेंनहर्ट घोटाला की एसीबी से जांच करवाने की घोषणा किये जाने पर भारतीय जन मोर्चा के बरिस्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को धन्यबाद दिया,और खुसी जाहिर किया, हेमंत सरकार और सरयू राय जिंदा बाद के नारे भी लगे, इसके अलावा बारीडीह गोलचक्कर पर लोगो के बीच मिठाइयाँ भी बांटा गया।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lhz8qECS8EQ[/embedyt]

वहीं इस मौके पर भारतीय जन मोर्च के बरिस्ट नेता सुबोध श्रीवास्तव और बंदना ने कहा सरयू राय की पहल पर मेंनहर्ट घोटाला की जांच एसीबी होंने जा रही है और कई लोग इस मामले में फंसेंगे और जेल जाएंगे आज हमलोगों ने इस खुसी पे मिठाइयाँ बाँट रहे हैं ।

Related Post