Sat. Jul 27th, 2024

गांधी व शास्त्री जयंती पर दयाल ग्रुप का सराहनीय कदम

दयाल ग्रुप के चेयरमैन ने रेलवे को सौंपा बैटरी चालित ऑटो वाहन

बुजुर्गों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में हो रही थी दिक्कत

जमशेदपुर । महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने के क्रम में बुजुर्गो को होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए दयाल ग्रुप के चेयरमैन गुरदयाल सिंह, व प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र पाल सिंह भाटिया द्वारा टाटानगर रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय प्रबंधक विकस कुमार को बैटरी ऑटो रिक्शा वाहन एवं उसकी चाबियां सौंपी गई । यह वाहन उन्होंने माता सुरजीत कौर एवं पुत्री गुरप्रीत कौर की स्मृति में दान किया ।और वाहन भी दान देंगे

क्षेत्रीय प्रबंधक विकास ने अपने संबोधन में गुरदयाल सिंह भाटिया एवं सुरेन्द्र पाल सिंह को इस जनहित में किए गए कार्य के लिए रेलवे की तरफ से उनका आभार प्रकट किया। दयाल ग्रुप के एमडी सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि इस वाहन की देखरख की सारी जिम्मेदारी दयाल ग्रुप ही संभालेगा। उन्होंने वादा किया कि जरूरत पड़ने पर ऐसे और वाहन भी रेलवे को दान किए जाएंगे। इस मौके पर डायरेक्टर साहिब सिंह , झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, रेलवे यूनियन के शशि मिश्रा, एस के त्रिपाठी , अरविन्द सिंह , जगजीत सिंह एवं कई अन्य लोग शामिल थे । समारोह में सरदार शैलेंद्र सिंह ने रेलवे विभाग एवं दयाल ग्रुप के प्रति आभार प्रकट किया ।

 

Related Post