Fri. Apr 19th, 2024

कोरोना काल में फिल्म कला जगत से जुड़े लोगों की थमी जिंदगी को सोअनम ऑनलाइन साल भर देगा मंच video👇

जमशेदपुर:-कोरोना के संक्रमण काल के दौरान विगत 6 महीने से फिल्म निर्माण और कला संस्कृति से जुड़े लोगों की जिंदगी थम सी गई है , कलाकारों को मंच प्रदान करने और उनके कला प्रतिभा को फिर से गति प्रदान करने के उद्देश्य से सोसाइटी ऑफ आर्ट एंड मूवीस (सोअनम) के प्रयास से सालों भर फिल्म निर्माण गतिविधियों को कला संगम पार्ट 2 के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LJYlJP0uEE8[/embedyt]

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जन्म दिवस के अवसर पर 28 सितम्बर से सोसाइटी ऑफ आर्ट एंड मूवीस (सोअनम) द्वारा कला और फिल्म जगत से जुड़े लोगों को मंच और अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कला संगम पार्ट 2 की शुरुआत की गई , संक्रमण काल को लेकर अब यह प्रतियोगिता पूरे एक साल तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी , सोसाइटी ऑफ आर्ट एंड मूवीस के अध्यक्ष नंद कुमार सिंह ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नए प्रतिभाओं को तलाशने के उद्देश्य से मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े कलाकारों को उत्साह भरा माहौल मिलता रहे इसके तहत इस प्रतियोगिता की शुरुआत की जा रही है , 28 सितंबर से प्रतियोगिता का ऑनलाइन विधिवत शुभारंभ किया गया है , इसमें मुख्य रूप से गीत लिखे प्रतियोगिता, संगीत रचना , गायन, नृत्य , कहानी लेखन, दृश्य रेखा चित्रण, एकल अभिनय, जोड़ी अभिनय, चलचित्र ,चलचित्र संपादन , दृश्य रचना और दूरभाष चलचित्र प्रतियोगिता मुख्य रूप से शामिल होगी , वही इन प्रतियोगिताओं में चयनित होने पर प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान, संस्था के सदस्य मनोज सिन्हा ,सुशांत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे .

Related Post