चांडिल
चांडिल चौका कांड्रा मार्ग स्थित हुडिंग होटल के बाहर 20 सितंबर को राज मोहन उर्फ राजू महतो हत्या काण्ड के दो साजिश कर्ता आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .इस संबंध में सरायकेला खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक ने आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया मृतक राजू महतो के पार्टनर विदेशी महतो नर्सिंग इस्पात कंपनी में लेबर सप्लाई का काम करते थे .[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=aqS5u8z5J5o[/embedyt]विदेशी महतो ने हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि 20 दिनों पूर्व लेबर सप्लाई व रुपया को लेकर मृतक राजू महतो से विवाद हुआ था .जिसके बाद राजू महतो की हत्या करने के लिए मामा के लड़के संजय महतो से योजना बनाई थी.राजू महतो की हत्या के लिए विदेशी महतो व संजय महतो ने डेढ़ लाख की सुपारी के रूप में देने कि बात तय होने पंद्रह हजार का भुगतान शूटरों को किया .ओर शूटरों ने हुड़िंग होटल में राजू महतो की गोली मार कर हत्या कर दी .गिरफ्तार अपराधी – 1 विदेशी महतो उम्र 27 वर्ष पिता तरनी महतो,खूंटी, पहाड़ धार,
2. संजय महतो उम्र 21 वर्ष पिता पदलोचन महतो, रायडीह, दोनों के पास से एक – एक मोबाइल, जप्त किया गया. सभी आरोपी चौका थाना क्षेत्र के रहने वाले है.
ये भी जाने
राजू महतो हत्याकांड – जब पुलिस की रफ्तार रहेगी सुस्त,अपराधी रहेंगे मस्त जाने पूरी बात 👇
चांडिल से संजय शर्मा 7870123959